उज्जैन। शहर में रविवार देर रात हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हिस्ट्रीशीटर द्वारा विवाद के बाद हवाई फायर करने के दौरान गोली एक युवक को जा लगी थी। जिसके बाद घायल युवक के साथियों ने उस पर हमला किया था। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि रविवार रात 1.30 बजे हिस्ट्रीशीटर दुर्लभ कश्यप अपने साथियों के साथ हेलावाड़ी चौराहे पर खड़ा था। यहां चाय दुकान संचालक से उसका विवाद होने पर उसने रिवाल्वर निकालकर फायर कर दिया। गोली वहीं पास में खड़े शाहनवाज के गले के पास जा लगी। जवाब में शाहनवाज के साथियों ने दुर्लभ पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू से 30-35 वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शाहनवाज की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
उज्जैन में हिस्ट्रीशीटर दुर्लभ कश्यप की चाकू से वार कर हत्या