देवास। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत चौहान के द्वारा बाहर से आ रहे नागरिकों को लगातार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक भोपाल बाईपास चौराहा पर चौहान नाश्ता पॉइंट एवं गोल्डन नाश्ता पॉइंट पर भोजन कराया जा रहा है । वहीं भोजन के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। विश्वजीत सिंह चौहान ने बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वह मध्यप्रदेश दुग्ध माहसंघ के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता तवर सिंह चौहान के फोन नंबर 94250 47549 पर फोन कर अपनी आवश्यकता बता सकता है। उसे तत्काल सहायता दी जाएगी। इसी के साथ हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के किसी भी नागरिक को कोई भी समस्या हो तो वह भी इस नंबर पर फोन कर सहायता ले सकता है ।हम पूरी तरह से दुख की इस घड़ी में लोगों के साथ हैं । इस अवसर पर चौहान नाश्ता पॉइंट से इंदर सिंह चौहान , संजय सिंह चौहान ,प्रशांत सिंह चौहान ,पुष्पेंद्र ठाकुर , रघुवीर सिंह चौहान ,वीरेंद्र सिंह ,सत्यजीत सिंह, राहुल ठाकुर ,सूर्यप्रकाश ,राजवीर चौहान,योगेंद्र,संजय रैक्वल ,सहीद गोलू ,सादिक मंसूरी आदि साथ रहे।
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत चौहान के द्वारा लगातार किया जा रहा है भोजन का वितरण