12 व्यक्तियों   सहित  कुल 22 की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई

उज्जैन 31 मार्च ।उज्जैन  नगर की अम्बर कॉलोनी में विगत 27 मार्च को 38 वर्षीय व्यक्ति संतोष वर्मा की मृत्यु हो गई थी । मृतक  संतोष  वर्मा  की  कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।इस कारण से जिला प्रशासन द्वारा 30 मार्च को अंबर कॉलोनी को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर सर्विलेंस का कार्य किया जा रहा है ।मृतक संतोष वर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार - पड़ोसी 12   एवम उज्जैन  शहर  के  अन्य 10  इसतरह  कुल 22 व्यक्तियों के स्वाब के नमूने लेकर   जांच  हेतु भोपाल  एम्स  भेजा गया था। उक्त 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट आज शाम को प्राप्त हुई है जोकि नेगेटिव है ।


      कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  श्री  शशांक मिश्र   ने कहा है  अम्बर कॉलोनी   क्षेत्र  के रहवासियों  के सहयोग के कारण ही  कोरोना का संक्रमण  कॉलोनी के अन्य लोगों में नहीं  फैल  सका है  ।उन्होंने अपील की  है कि इसी तरह का सहयोग यदि आगे 14 दिनों के लिए रहवासी करेंगे   और अपने घरों में ही रहेंगे तो संपूर्ण क्षेत्र  कोरोना से सुरक्षित  रह सकेगा .  कलेक्टर ने  कहा  कि नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी 14 दिनों तक क्षेत्र पर नजर रखी  जाएगी , लगातार सर्वे किया जाएगा एवं क्षेत्र में आना जाना प्रतिबंधित रहेगा ।