उज्जैन के लिए एक नई सौगात 
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसकेपी कुलकर्णी साहब ने उज्जैन में क्या किया एडीआर सेंटर का लोकार्पण उज्जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा फ्रंट ऑफिस स्थापित किया गया है उक्त फ्रंट ऑफिस में एक पैनल अधिवक्ता था तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रातः 10:30 से 5:30 तक अपनी सेवाएं देते हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी न्यायालय में लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ले सकता है तथा किसी भी प्रकार किसी भी समस्या के संबंध में चाहे वह प्रशासनिक हो या न्यायालय के संबंध में उसको सलाह की आवश्यकता है तो चला ले सकता है मध्यस्था योजना वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र एडीआर सेंटर उज्जैन का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ इसके अंतर्गत भवन भवन में 81 लाख की लागत से वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र सेंटर भवन का निर्माण हो चुका है एडीआर सेंटर में अदालतों के बाहर विवादों को सुलझाने का एक नया तरीका है जो वर्तमान की आम जरूरत है मध्यस्था योजना हेतु स्वयं पक्ष करते करते हैं कि वह अपना मामला मध्यस्था से निराकरण कराना चाहते हैं मध्यस्था वर्तमान परिपेक्ष में अदालती कार्यवाही के प्रथम विवादों को सुलझाने का एक नया तरीका है जो आम नागरिकों को परंपरागत न्याय प्रदान करने वाली संस्थाओं से उनकी लंबी प्रक्रिया से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ संस्थान निशुल्क न्याय प्रदान करने का साधन है एडीआर सेंटर 2400 निर्माण निर्मित है इसमें स्थाई लोक अदालत के दो कक्ष कान्फ्रेंस ऑल पैरा लीगल वालंटियर के लिए अलग कक्ष प्रशिक्षित मध्यस्थ कक्ष जिला विधिक सहायता कक्ष रहेंगे इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीपद मेसा प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयाल सिंह ठाकुर पूर्व बार अध्यक्ष पंडित योगेश व्यास दिनेश पंड्या मस्तान सिंह छाबड़ा काउंसलर संतोष सिसोदिया एवं जुबेर कुरेशी कुरेशी प्रणव गर्मग मनोज सुमन आदि उपस्थित थे