ताजनगरी की सड़कों पर निकला स्वच्छता प्रेमियों का कारवां


नगर निगम बोर्ड के दो साल पूरे होने पर ताजनगरी की सड़कों पर स्वच्छता का संदेश लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा। गुरुवार सुबह कड़ाके की ठंड भी इन स्वच्छता प्रेमियों के कदम नहीं रोक सकी। स्वच्छता जन जागरण रैली में पार्षद, क्षेत्रीय लोग, व्यापारी, सामाजिक, धार्मिक, महिला संगठनों और स्कूली बच्चे शामिल हुए। भाजपा ब्रज संगठन मंत्री भवानी सिंह, महापौर नवीन जैन ने आगरा कॉलेज खेल मैदान से स्वच्छता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लोगों ने नुक्कड़ नाटक, स्लोगन से स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के बाद महापौर नवीन जैन नगर निगम परिसर में सभी को 'मेरा घर, मेरा आगरा' के नारे के साथ गंदगी न करने और न करने देने की शपथ दिलाई।



स्वच्छता जन जागरण रैली की तैयारियों में नगर निगम जुटा रहा। फुटपाथ और सड़कों की धुलाई की गई, वहीं डिवाइडर पर पेंट किया गया। शाम को चौराहों को सजाने का काम किया गया। पूरे रूट पर तिरंगे झंडों के साथ लोग स्वच्छता का संदेश देते हुए निकले। महापौर नवीन जैन के मुताबिक दो साल पहले आगरा की स्वच्छता रैंकिंग 434 शहरों में 263 वीं थीं। एक साल बाद 2018 में 4023 शहरों में आगरा 102 पर और 2019 में 85वें स्थान पर आ गया। इस बार के स्वच्छता सर्वे में आगरा टॉप 10 में लाने का लक्ष्य रखा गया है।