भारतीय जनता पार्टी माफिया पर कार्रवाई का विरोध नहीं करती। शिवराजसिंह जी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार भी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। लेकिन कमलनाथ सरकार इसमें भेदभाव कर रही है। यह सरकार चुन-चुनकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समाज के ऐसे लोगों के संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है, जो सरकार के प्रभाव में नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस की सरकार को यदि वास्तव में माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाना है, तो उसे सरकार के नीचे बैठे ऐसे लोगों को देखना होगा जो माफियाओं को संरक्षण देकर जहां अपने खजाने भर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनता के हितों को चोट पहुंचा रहे हैं। माफियाओं को संरक्षण देने वाले ही माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाने की बात कर रहे हैं, इससे हास्यास्पद बाद दूसरी नहीं हो सकती। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
श्री राकेश सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा