सलमान के लिए फैंस का दीवानापन


बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सुल्तान यानी दबंग खान का सिनेमाघरों में जोरदार स्वागत हो रहा है. चुलबुल पांडे के फैंस का थियेटर्स के बाहर हुजूम देखने को मिल रहा है. फैंस ने सिनेमाघरों को दुल्हन की तरह सजाया है. अपने राउडी हीरो के लिए कोई बाइक रैली निकाल रहा है तो कई फैंस सड़कों पर चुलबुल पांडे के लिए हूटिंग और केक काटते दिखे.


सोशल मीडिया पर भाईजान के डाई हार्ड फैंस का दबंग 3 सेलिब्रेशन ट्रेंड कर रहा है. सिनेमाघरों के अंदर ही नहीं बाहर भी फैंस का जमावड़ा लगा है. मालूम हो दबंग 3 के पहले दो पार्ट हिट रहे थे. क्रिसमस के मौके पर दबंग 3 लाकर सलमान ने अपने फैंस को सबसे बड़ी ट्रीट दी है. देशभर में जहां नागरिकता कानून के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं सलमान के फैंस को बिगड़े हालातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.


सलमान के लिए फैंस का दीवानापन


वो बिना किसी डर के भाईजान की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में देखें दबंग3 को लेकर फैंस का दीवानापन...