प्रदेश सरकार के पास बताने को कुछ नहीं इसीलिए समारोह मे डॉ मनमोहन सिंह जी को बुलाया गया
 

  प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सीसोदिया ने कहा की अगर प्रदेश सरकार की विफलताओं को सूचीबद्ध किया जाये और उन्हे यहाँ उल्लेखित किया जाये तो शायद पूरा दिन कम पड़े ! प्रदेश सरकार अपने वचनपत्र के अनुसार हर मुद्दे पर विफल रही है , ना कन्यादान योजना के 51 हज़ार मिले , न ही समूह लोन माफ किया गया , ना स्कूटी प्राप्त हुई , ना ही स्मार्ट फोन और लैपटाप मिले न किसान कर्जमाफ़ी हुई , ना यूरिया मिली , ना पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए पता नहीं सरकार किस उपलब्धि का उत्सव मना रही है ! श्री सीसोदिया ने कहा की वास्तव मे सरकार के पास भी गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है यही वजह है की एक वर्ष की पूर्णता पर भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को बुलाया गया था !     

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा की प्रदेश की नीतियों के चलते नगर निगम को भी मद के लिए तरसना पड़ रहा है , एक रुपए की मांग करने पर मात्र 5 पैसे ही स्वीकृत होते है उसके लिए भी संघर्ष करना पड़ता है ! श्रीमति जुनवाल ने कहा की मांग के अनुसार 262 करोड़ से ज्यादा की राशि प्रदेश सरकार से आना बाकी है जिसके चलते अतिआवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं ! 

पत्रकार वार्ता के दौरान  महामंत्री श्री सुरेश गिरि , श्री अशोक कटारिया , संभागीय मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ,ग्रामीण मीडिया प्रभारी श्री गजराज सिंह झाला  , सह मीडिया प्रभारी श्री पंकज चौहान उपस्थित रहे !

संचालन संभागीय सह मीडिया प्रभारी श्री दिनेश जाटवा ने किया  !