महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम बी.एस.डबल्यू की प्रशिक्षणार्थी रानु कुंवर एवं पूजा बैरागी द्वारा क्षेत्रीय कार्य अंतर्गत शास. कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रं. 1 नीमच में छात्राओं को पॉक्सो एक्ट एवं स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करते हुए वर्तमान में महिलाओं एवं लड्कियों के साथ हो रही घटनाओं से बचने एवं सुरक्षित रहने के लिए तथा स्वच्छता अभियान अंतर्गत शारीरिक स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता, प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने संबंधी महत्वूपर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री नितेश शर्मा, शिक्षिका श्रीमती मंजूला धीर, श्वेता उपाध्याय, साफिया सिद्धिकी, जया शर्मा, बबीता गेहलोत एवं सोनिया लणकार उपस्थित थे।
पॉक्सो एक्ट एवं स्वच्छता हेतु किया जागरूक