माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष मंजुला लाठी एवं सचिव चेतना माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवास माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में मध्य प्रदेश पश्चिम माहेश्वरी महिला संगठन की चुनाव प्रक्रिया पश्चिम मध्य प्रदेश पूर्व अध्यक्ष निर्मला बाहेती इंदौर एवं राष्ट्रीय मध्यांचल उपाध्यक्ष ज्योति राठी रायपुर के सानिध्य में पूर्ण हुई । वीणा सोमानी इंदौर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं सुधा सोडाणी उज्जैन को सचिव नियुक्त किया गया। देवास की कार्यकारिणी सदस्य रंजना परवाल को सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव नियुक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुमन मूंदड़ा एवं रंजना परवाल ने किया । सदन में देवास माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रहलाद दाढ़ एवं समस्त कार्यकारिणी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कैलाश डागा, महिला संगठन की समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी। कार्यक्रम का आभार नवनिर्वाचित जिला सचिव शीला डागा ने माना।
मध्यप्रदेश पश्चिम माहेश्वरी महिला संंगठन के चुनाव संपन्न