जैन जगत के 23 वें तीर्थंकर श्री पाश्र्वनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक पौष दशमी महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जावेगा। इस अवसर पर श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर 20 से 22 दिसम्बर तक त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव जितप्रज्ञा सामायिक मंडल की बहिनों द्वारा आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत अट्ठम तप तेले, एकासने एवं पूजन अनुष्ठान का आयोजन होगा । जिसमें तपस्वी तीन दिन तक लगातार गर्म जल आधारित उपवास करेंगे। पौष दशमी दिवस 21 दिसम्बर को प्रात: 7.30 बजे प्रभु का जन्माभिषेक, 8.30 बजे श्री पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन का अनुष्ठान महिला मण्डल एवं सुलसा बहु मंडल द्वारा संपन्न होगा । पूजन पश्चात सकल श्री संघ की साधर्मिक भक्ति का विशेष आयोजन होगा। तीन दिवसीय विभिन्न एकासने का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत 20 दिसम्बर को मिश्री पानी एकासना, 21 दिसम्बर खीर एवं संपूर्ण एकासना तथा 22 दिसम्बर को संपूर्ण एकासना होगा। बड़ी संख्या में तपस्वी तपश्चर्या करेंगे । 23 दिसम्बर को प्रात: 8.15 बजे अठ्ठम तप तेले के तपस्वियों का पारणा एवं बहुमान का विशेष कार्यक्रम होगा।
ट्रस्ट मंडल पदाधिकारी विलास चौधरी, अशोक जैन मामाजी ,शैलेन्द्र चौधरी , दीपक जैन, अतुल जैन, भरत चौधरी, वीरेन्द्र जैन, राकेश तरवेचा, चंद्रशेखर जैन, गौरव जैन, अजय मूणत, मनोज कटारिया,संतोष सेठिया, सुशील कुमार बम, अशोक जैन, सुधीर जैन आदि ने सभी श्रद्धालुओं से प्रभु जन्मोत्सव के कार्यक्रमों में पधारने का आग्रह किया।
पाश्र्वनाथ जन्मकल्याणक पौष दशमी पर विशेष आयोजन