इंदिरा नगर मकोड़िया आम से किसी के ५ हजार रुपए एटीएम में ही रह गए। शहर के एक डॉक्टर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त 5 हजार रुपए बैंक में मजा करवा दिए। डॉ. प्रकाश जोशी १९ दिसम्बर को प्रात: ८.१९ बजे इंदिरा नगर मकोड़िया आम स्थित एटीएम में अपने खाते से राशि आहरित करने गए थे। इस दौरान उन्हें एटीएम में 5 हजार रुपए की राशि निकली हुई प्राप्त हुई। डॉ. जोशी ने उक्त राशि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बुधवारिया शाखा में जमा करवा दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राकेश निमजे, शाखा प्रबंधक कैलाश नागबानी, राजकुमार टंडन और श्रीमती निशा कैथवास उपस्थित थी।
पांच हजार बैंक को लौटाए