ऐसा ही एक और मामला बुधवार की रात को 1बजे सामने आया जहा इंदौर से पैनासोनिक कंपनी के फ्रीज से भरी गाड़ी जिसका नंबर एमपी 07 जिए 9055 ग्वालियर की और जा रही थी। जिसको देर रात चोरों ने सारंगपुर में बाईपास पर ही अपना निशाना बनाया और पैनासोनिक कंपनी के 5 फ्रीज लेकर रफूचक्कर हो गए। ड्राइवर ने देखा तो तत्काल सारंगपुर थाने में सूचना की ओर पूरे घटनाक्रम से थाने पर अवगत कराया पुलिस ने मामले में ट्रक चालक की ओर से शिकायत दर्ज कर ली है।
असामाजिक तत्व व चोर मोके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देते हैं समय रहते अगर नेशनल हाईवे अधिकारी नहीं जागे लाइट की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले समय में भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है चोरों का आतंक इस तरह बढ़ता जा रहा है जैसे कि कोई ट्रक चालकों का सुनने वाला कोई नहीं है ।थाना प्रभारी रविंद्र चावरिया चोरी की घटना को देखते हुए वह खुद स्वयं हर रोज गस्त करते हैं उनकी पूरी टीम भी लेकिन चोरों के नेटवर्क के आगे पुलिस काफी नाकाम साबित हो रही है।
इनका कहना है
सुजालपुर ब्रिज से लेकर कालीसिंध ब्रिज तक स्टेट लाइट नहीं होने से काफी अंधेरा रहता है जिसका फायदा उठाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं हमारी पुलिस लगातार गश्त कर रही है लेकिन चोर पुलिस की गश्त आगे निकलने के बाद ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसके लिए हम कफी प्रयास कर रहे हैं जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लेंगे।
थाना प्रभारी रविंद्र चावरिया थाना सारंगपुर,
मैं गाड़ी लेकर इंदौर से ग्वालियर की ओर जा रहा था तभी सारंगपुर मैं बाईपास पर देर रात मेरी गाड़ी से पांच फ्रीज चोरों द्वारा चुरा ले गए हैं आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है हम ड्राइवर काफी परेशान है इस घटना की जानकारी थाना सारंगपुर में दी गई है,