नर्सरी के बच्चें जान जोखिम में डालकर पहुच रहे स्कूल
 

 

नगर में संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर में नानिहलो का भविष्य संकट में है स्कूल प्रबंधन मोटी फीस कमाने के चक्कर मे डबल मंजिल मकान में किराये के कमरों में स्कूल संचालित कर रहा है,नियमों को ताक में रखकर फर्जी तराह से विद्यालय की मान्यता ली गई है।विद्यालय में ना तो खेल मैदान है ना ही छात्र छात्राओं के लिए शुलभ शौचालय की सुविधा है।छोटे छोटे कमरों में 1 से 10 तक कि कक्षा लगाई जा रही है।स्कूल में पहुचने के लिए बच्चों को सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ रहा है सीढ़ियों में सुरक्षा के कोई प्रबंध नही है।सर्दी के दिनों में बच्चे उन कमरों में ठिठुर कर रह जाते है।सर्दियों के दिनों में अन्य स्कुलो में बच्चे धूप में बैठकर अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते है लेकिन यह तो यह भी ब्यवस्था नही है के बच्चें ठंड के दिनों में बच्चे धूप का आनंद ले सकें।शिक्षा विभाग ने अनदेखी करते हुए इस विद्यालय को मान्यता प्रदान की है।विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा विभाग से साठ गांठ कर स्कूल की मान्यता ली गई है।अब देखना यह है कि स्कूल पर कब तक कार्यवाही होती है।