मनचलों को पीटकर झूठी वाहवाही लूट रही पुलिस


मनचलों के अंदर डर पैदा करने के लिए कानपुर पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यहां तक कि झूठी वाहवाही भी लूट रही है। ऐसा ही एक मामला गोविंद नगर में सामने आया है। पुलिस ने जिस मनचले को पीटकर मंगलवार को थाने में बंद किया था बुधवार को उसे ही रेलवे ग्राउंड ले जाकर फिर पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।गोविंद नगर थाने की एंटी रोमियो टीम ने मंगलवार को संजय नगर निवासी सचिन को निराला नगर रेलवे ग्राउंड में छेड़छाड़ करते पकड़ा था।इस दौरान उसको पीटा था और मुर्गा बनाया था। पूरी घटना में एंटी रोमियो टीम ने दो शोहदों दादा नगर निवासी सावन वर्मा संजय नगर निवासी सचिन को पकड़कर रेलवे ग्राउंड के अंदर ले जाकर जमकर पीटा और उन्हें मुर्गा बनाया।जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पाया गया कि दो मनचलों में से एक शोहदे सचिन को तो एंटी रोमियो टीम ने मंगलवार को रेलवे ग्राउंड से ही पकड़कर पीटा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से एंटी रोमियो टीम की पोल खुली।यहां एंटी रोमियो टीम अपने ही जाल में फंसती दिखाई दी। मनचलों की पिटाई पुलिस पूर्व निर्धारित तरीके से कर रही है। पुलिस ऐसे काम से अधिकारियों को खुश कर सकती है, लेकिन समाज को अंधकार में रखने का काम कर रही है।पुलिस को इस तरह से बीच सड़क पर पिटाई करने का अधिकार नहीं है। यदि कोई शोहदा छेड़छाड़ कर रहा है तो उस पर आईपीसी की धारा 294 के तहत चालान काटा जाता है। ये मानवाधिकार के नियमों का भी उलंघ्घन है।