मध्यप्रदेेश सफाई कर्मचारी महासंघ ने की वार्ड क्र. 41 के पार्षद की निंदा

 म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दावरे, शहर अध्यक्ष धनराज सांगते ने बताया कि वार्ड क्र. 41 के पार्षद द्वारा प्रतिदिन व्यक्तिगत कार्य करवाने के लिए कहा जाता था, इस विषय को लेकर पार्षद ने वार्ड दरोगा के साथ गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कहा कि तुम बहुत आगे बढ़ गए हो मैं तुम्हें देखता हूँ कि अब तुम इस वार्ड में कैसे काम कर पाओगे। वार्ड पार्षद का इस तरह का व्यवहार एवं शासकीय कार्य में बाधा डालना गलत है। आज तक 44 वार्डो में किसी भी पार्षद ने सफाई कर्मचारी एवं दरोगा से इस तरह का व्यवहार एवं अपमान नहीं किया है। जबकि राष्ट्रीय पर्व पर पार्षद बाली घोसी ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया था। पार्षद के इस व्यवहार से सफाई कर्मचारियों एवं दरोगाओं में रोष व्याप्त है। म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ एवं संगठन के वरिष्ठ नेता चंदूलाल बाली, गंगासिंह सोलंकी, महिपाल धोलपुरे, सुरेश सजनलाल बंजारे, चिंताराम लावरेे, मुकेश सांगते, संजय रमेश सांगते, राकेश बंजारे, जगदीश भैरवे, राहुल बाली, श्याम राव जाधव, सुनील फतरोड आदि ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए पार्षद के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।