प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस सरकार का ध्यान न गरीबों पर है और न प्रदेश की जनता पर। सरकार का पूरा ध्यान तबादला उद्योग और रेत तथा शराब माफिया के संरक्षण पर है। शराब माफिया को संरक्षण देने के लिए इस सरकार ने पूरे प्रदेश को ही नशे में झोंक दिया है। अब तो सरकार पवित्र घोषित शहरों में शराब दुकानें खोलने जा रही है। प्रदेश में रेत माफिया फल-फूल रहा है और रेत के अवैध कारोबार में कांग्रेस के कई नेता शामिल हैं। सरकार से संरक्षण पाकर रेत माफिया बेलगाम हो गया है और नदियों के बीच में सड़क बनाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रेत माफिया के खिलाफ झण्डा उठाने की बात कह चुके हैं। प्रदेश के कुछ मंत्रियों ने एक-दूसरे पर रेत माफिया होने के आरोप लगाये और एक मंत्री ने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर शराब के अवैध करोबार का खुला आरोप लगाया है।
माफियाओं को संरक्षण दे रही सरकार