करीना कपूर एक ही बच्चे से खुश


फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने फैमिली, करियर और बच्चे पर बातचीत की. साथ ही फिल्म में एक प्रेग्नेंट लेडी के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.


जब करीना से पूछा गया कि क्या वो दूसरा बेबी प्लान करने का सोच रही है? तो इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा- मैं एक ही बच्चे से खुश हूं. भगवान मेरे ऊपर बहुत दयालू हैं, हम इससे खुश हैं. फिलहाल हमारा इस फैमिली को एक्सटेंड करने का कोई प्लान नहीं है. हम हमारे काम में बिजी हैं. हमें फैमिली और काम दोनों में बैलेंस करना होता है. मैं केवल अपने बच्चे को पर्याप्त समय देने के बारे में सोचती हूं.


सेट पर अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को दोबारा जीने के सवाल पर करीना ने कहा- बिल्कुल नहीं, इस कैरेक्टर के लिए हम लोगों को प्रेग्नेंसी स्विमसूट पहनना होता था. वहां ग्राफिक्स कंपनी थी, जो ये सब देखती थी. उन लोगों ने फिल्म में तीन ट्राइमेस्टर के लिए अलग-अलग सूट बनाए थे.  ये बहुत अजीब लगता था, लेकिन स्क्रीन पर नेचुरल दिखता है.


बता दें कि करीना ने 2016 में तैमूर को जन्म दिया था. तैमूर और करीना स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों अक्सर साथ में दिखते हैं. तैमूर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. फिल्म गुड न्यूज में करीना अक्षय के अपोजिट रोल में हैं. वहीं कियारा दिलजीत के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म में करीना के किरदार का नाम दिप्ती बतरा है.


ये हैं करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट


अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर, आमिर खान के साथ काम करती नजर आएंगी. दोनों लाल सिंह चड्ढा में साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप से ली गई है. फिल्म क्रिसमस 2020 में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वो करण जौहर की तख्त में भी नजर आने वाली हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है.