श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की यह सरकार आंकड़ों में कुछ भी कहे, लेकिन वास्तविकता में इसने कोई वादा पूरा नहीं किया। कांग्रेस ने युवाओं को 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही, लेकिन पिछले एक साल में यह सरकार एक भी युवा को यह भत्ता नहीं दे सकी और किसी को रोजगार मुहैया नहीं करा सकी। इस सरकार ने मुख्यमंत्री मेघावी छात्रवृत्ति योजना बंद कर दी। विद्यार्थियों को लेपटॉप और साइकिल नहीं दी। पुलिसकर्मियों को मिलने वाले साप्ताहिक अवकाश शुरू होते ही बंद हो गए। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बात कही थी, लेकिन इस सरकार ने 5 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया। सरकार ने गौवंश के संरक्षण के लिए हर पंचायत में गौशाला खोलने की बात कही थी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह बताना चाहिए कि बीते एक साल में किस गांव या पंचायत में गौशाला खोली गई है।
कांग्रेस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया।