आगम उद्धारक गुरुदेव श्री आंनद सागर सूरीश्वर जी म. सा की समुदाय वर्ती साध्वी श्री स्वर्ण ज्योति श्री म.सा की प्रेरणा से श्री शंखेश्वर स्वर्ण जैन विहार धाम ट्रस्ट का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से सभी ने एक ही स्वर में अध्यक्ष जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन को मनोनीत किया । श्री जैन ने कहा कि इस ट्रस्ट के माध्यम से हम साधु साध्वी के लिए देवास से 8 किलोमीटर की दूरी पर रुकने का स्थान बनाने की जल्द ही कार्य की योजना बनायेगे , साथ ही उपस्थित समाज के वरिष्ठ जन एवं सक्षम जीवजन संस्था के युवा साथिओ का ह्रदय से आभार माना। इस अवसर पर पी सी जैन, सुरेंद्र जैन, दिनेश जैन, कीर्तिराज जैन, नितिन जैन, गिरीश जैन, रितेश जैन, आकाश जैन, तेजकुमार जैन, अशोक जैन, मांगीलाल जैन, प्रितेश संचेती, सतीश धारीवाल, विकास जैन, विशाल तातेड़, अमित जैन, जयंती जैन, अनिल जैन, संदीप जैन, अंकित बडेरा, हिमांशु जैन, योगेश जैन, उमेश शर्मा, मुकेश सिंघई आदि समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।
जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन अध्यक्ष मनोनीत