भोपाल के टीटी नगर मैदान में होगा आंदोलन

                उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को भोपाल के टीटी नगर मैदान में दोपहर 12 बजे युवा आक्रोश आंदोलन किया जायेगा। सरकार ने हर वर्ग के युवा के साथ धोखेबाजी की है। बेरोजगार युवाओं को न रोजगार मिला है न 4 हजार रू. भत्ता मिला है। भाजपा सरकार के समय मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लेपटॉप मिलते थे। भ्रष्ट और निकम्मी कांग्रेस सरकार अभी तक मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लेपटॉप वितरित नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनते ही हर युवा को रोजगार देने का वचन दिया था। लेकिन सरकार बनते ही भैस चराने, बैंड-बाजे बजाने की ट्रेनिंग देकर पढ़े-लिखे युवाओं के साथ कू्रर मजाक को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।