अर्चना पूरन सिंह ने शादी के सवाल पर उड़ाया सलमान का मजाक


सलमान खान (Salman Khan) शादी कब करेंगे? इसके जवाब का कई साल से लोग इंतजार कर रहे हैं। सलमान अक्सर जब किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो उनसे शादी से जुड़ा यह सवाल बार-बार पूछा जाता है। इस पर सलमान ऐसा जवाब देते हैं जिससे सामने वाले के पास जवाब नहीं होता, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सलमान भी हैरान रह गए। सलमान कपिल शर्मा शो में अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान अर्चना ने शादी के सवाल पर ऐसी बात कह दी जिसे सनुकर सभी हंसने लगे। सलमान के साथ 'दबंग 3' फिल्म का प्रमोशन करने पूरी स्टारकास्ट आई थी। कपिल सभी लोगों से मस्ती मजाक कर रहे थे। तभी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले कलाकार सुदीप किच्चा से कहा कि 'आप में और सलमान में कुछ समानताएं हैं।' 'सुदीप आपने एक फिल्म की थी 'हुच्चा' सलमान ने उसी का हिंदी रीमेक किया था 'तेरे नाम'। पहलवानी पर आपने एक फिल्म की थी 'पहलवान', इन्होंने की 'सुल्तान'।' इसके बाद अर्चना ने कहा- 'फिर सुदीप ने शादी की।' अर्चना के यह कहते ही सभी शांत हो जाते हैं उसके थोड़ी देर बात सब जोर से हंसने लगते हैं। इन सभी को देखकर सलमान चुप हो जाते हैं। इससे पहले हाल ही में अरबाज खान से भी 'दबंग 3' के प्रमोशन के दौरान सलमान की शादी को लेकर सवाल पूछा गया। अरबाज ने इस सवाल का जवाब बेबाकी से दिया और बताया कि दबंग खान शादी कब करेंगे।