अंजुमन इस्लाम कमेटी सारंगपुर के नव निर्वाचित कमेटी के सदस्यो का नगर पालिका परिषद सारंगपुर द्वारा स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित
अंजुमन इस्लाम कमेटी सारंगपुर के नव निर्वाचित कमेटी के सदस्यो का नगर पालिका परिषद सारंगपुर द्वारा स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे नव निर्वाचित सदर अलीम बावा, नायब सदर आषिक मेव , कमरूददीन कुरेषी, सेकेट्री निजाम कुरेषी, खजांची शैख बहादुर भाई, सैय्यद हफीज अली, का हार फुल पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत सम्मान कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सादानी ने कहा की नई कमेटी शहर मे अमन शान्ती ओर विकास के लिये कार्य करेगी ओर एक दुसरे से संवाद कायम कर कोई भी बाधा का हल निकालेगी। कार्यक्रम मे नगर पालिका परिषद के पार्षदो द्वारा अंजुमन इस्लाम कमेटी सारंगपुर के सदस्यो का हार फुल पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी द्वारा किया गया एंव आभार नगर पालिका उपाध्यक्ष हनीफ अच्छु हाफीज द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे पार्षद सिध्दुलाल पुष्पद, नसीर अंसारी, अखलाक मैव, मो.रफीक मंसुरी, सुनिल पाल, इखलास अंसारी, तस्लीम कुरेषी, असलम खॉन, देवीसिंह लववंषी , अखिलेस राठी , लखन राजपुत, कमल शर्मा, लालु पारीक ,अंकित जयसवाल, पंकज जैन, सहित न.पा.कर्मचारी दीपक रानवे ,रईस असांरी ,नवीन चोरसिया, शादाब खॉन, संदीप पुष्पद, प्रफुल्ल जोषी,नरेन्द्र लववंषी,राकेष सिसौदिया,इसरार अंसारी,पवन श्रीवास्तव आदि कर्मचारी उपस्थित थे।