उदयनगर तहसील के आदिवासी अंचल ग्राम ईमलीपुरा उदयनगर के धूमसिंह अलावा का चयन म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग में एमपीपीएससी से चयनित होकर आगर मालवा में असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर नियुक्त हुए। इनकी नियुक्ति पर ईष्ट मित्रों ने बधाई दी।
अलावा बने असिस्टेंट प्रोफेसर