अखाड़ा परिषद के महामंत्री का अभिनन्दन किया
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दूसरी बार महामंत्री पद पर संत श्री हरी गिरी जी के नियुक्त होकर 19 दिसम्बर को उज्जैन आगमन पर अखाड़ा परिसर नीलगंगा,उज्जैन पर अभिभाषक पं.योगेश व्यास,दिनेश पण्ड्या ,ठा.हरदयालसिंह,भगतसिंह चावड़ा,रामचन्द्र गिरी आदि के शाल श्रीफल,पुष्पमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया ।