आर्थिक तंगी की वजह से पूरे परिवार ने की आत्महत्या

मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई. आर्थिक तंगी की वजह से पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली, जिसमें पति-पत्नी, एक महिला, बेटा और बेटी की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इसमें पति-पत्नी-महिला ने फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की और इससे पहले दोनों बच्चों को गला घोंट कर मार दिया था.


आत्महत्या करने वाले गुलशन कुमार के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसपर अंतिम इच्छा जताई गई है. दीवार पर लिखा है, 'हमारी तमन्ना है कि लाशों को एक साथ जलाएं...'


कब-क्या हुआ...?


गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले गुलशन कुमार ने मंगलवार तड़के बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से छलांग लगा दी. अपने फ्लोर से गुलशन कुमार, पत्नी प्रवीण और संजना ने छलांग लगाई, इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला की भी बाद में अस्पताल में मौत हो गई.


ये घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है, जब परिवार ने अपने फ्लोर से छलांग लगाई. जैसे ही बिल्डिंग के गार्ड ने ज़मीन पर लाशों को देखा तो पुलिस को बुलाया, जैसे ही पुलिस आई तो वह गुलशन के घर पर गई. जहां पर बेटा-बेटी की गला दबाकर पहले ही हत्या कर दी गई थी.


उधार के चक्कर में चली गई जान!


पुलिस की ओर से कहा गया है कि गुलशन कुमार ने राकेश वर्मा को 2 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए थे. एक-दो बार पैसे वापस देने की कोशिश की तो राकेश वर्मा के चेक ही बाउंस हो गए घर की दीवार पर लिखे गए सुसाइड नोट में बाउंस चेक के बारे में लिखा गया है, साथ ही लिखा गया है कि 'हमारी तमन्ना है कि लाशों को एक साथ जलाएं...'