टेलीविजन जगत का सबसे चर्चित कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों को काफी पसंद है। तभी तो शो टीआरपी लिस्ट में भी अपना दबदबा दिखाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से शो की टीआरपी थोड़ी सी गिर गई थी। जिसकी वजह शो का एक कैरेक्टर दया बेन बताई जा रही हैं। शो में दयाबेन का किरदार अभिनेत्री दिशा वकानी निभा रही थीं। लेकिन साल 2017 में उन्होंने मेटरनिटी लीव ली थी जिसके बाद उनकी शो में वापसी नहीं हुई।हालांकि कई बार ऐसे कयास लगाए गए कि दया बेन की शो में जल्द ही वापसी होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही शो में एक बार फिर से दिशा वकानी की एंट्री होने वाली है। लेकिन इस एंट्री में भी एक ट्विस्ट है। दरअसल शो में दिशा की एंट्री केवल एक एपिसोड के लिए ही होगी। वो भी सिर्फ एक वीडियो कॉल के लिए। सूत्रों के मुताबिक शो के आगामी एपिसोड में बागा जेठालाल को अपने सपने के बारे में बताएगा। जिसमें वो जेठालाल को बीमार हुए देखता है। बागा जेठालाल को डराते हैं और कहते हैं कि उनका सपना हमेशा सच होता है। ऐसे हालात में जेठालाल सोचते हैं कि काश दयाबेन उनकी देखभाल करने के लिए वहां होती। अगर बागा का ये सपना सच होता है तो दर्शक शो में दयाबेन को एक बार फिर से देख पाएंगे। फैंस का कहना है कि बागा का सपना मेकर्स की तरफ से दिशा वकानी की वापसी को लेकर इशारा है। दिशा की शो में वापसी को लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं। शो में दया बेन की वापसी कहीं ना कहीं शो की टीआरपी को एक बार फिर से टॉप पर ला देगी। गौरतलब है कि शो की शुरुआत से ही दिशा इस शो से जुड़ी हुई हैं। दर्शकों ने दयाबेन के किरदार को खूब प्यार भी दिया है। दिशा दर्शकों के बीच भी अब दयाबेन के रूप में ही मशहूर हैं। बता दें कि हाल ही में शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका ने भी शो को अलविदा कह दिया है। मोनिका ने फीस कम होने की वजह से शो को गुडबाय किया है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दयाबेन की वापसी