पवित्र पावन कार्तिक मास के समापन अवसर स्थानीय मोहनधाम मंदिर में सत्संग, कीर्तन भजन का आयोजन महंत स्वामी सन्तोष दास जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। 12 नवम्बर मंगलवार (कार्तिक पूर्णिमा) पर प्रात: प्रभात फेरी, सन्तो द्वारा सत्संग, दोपहर 11-30 बजे से कार्तिक मास कथा का समापन, गुरु ग्रथं साहब का भोग,सत्यनारायण भगवान की कथा एवम विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। सभी कार्यक्रमो में बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिला पुरुष एव समाजजन उपस्थित हुऐ। पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के सवरक्षक पूरण तलरेजा ,अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी,चंद्रभान नानवानी,सचिव अशोक पेशवानी ,सहसचिव अनिल पंजवानी ,सदस्य कमल चावला, नंदलाल पंजवानी,हेमंत चावला,कृपाल बुटानी,कैप्टन तलरेजा,गुल्लू मंधानी,संजय तलरेजा,युवा समिति के मुकेश रजवानी, लक्की आहूजा, सुमित,अंकुर तलरेजा, विजय आहूजा,महिला मंडल से अध्यक्ष नेहा छाबडिय़ा,शंकुन्तला बलवानी, सोनी आहूजा,रोमा आहूजा,रितु ललवानी,मधु राजपाल,जान्हवी तलरेजा आदि ने उपस्थित होकर महंत स्वामी संतोष दास जी का पुष्प मालाओं से स्वागत कर पवित्र कार्तिक मास एवम गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
कार्तिक मास कथा का समापन संतों के प्रवचन एवं विशाल भंडारा