मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश बड़जात्या का वेडिंग रिसेप्शन बीते शुक्रवार को हुआ। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का जमावड़ा लगा। इस दौरान सलमान खान से लेकर माधुरी दीक्षित तक सभी शामिल हुए और जोड़े को बधाई दी।सूरज बड़जात्या के दो बेटे हैं देवांश और अवनीश। जानकारी के मुताबिक देवांश भी पिता की तरह निर्देशक बनना चाहते हैं। देवांश की पत्नी का नाम नंदिनी है। अभी तक उनके बारे में ज्यादा डिटेल पता नहीं चल पाया है।देवांश और नंदिनी के इस ग्रैंड रिसेप्शन में सभी की निगाहें सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर टिकी रहीं। सूरज बड़जात्या के साथ दोनों का खास रिश्ता रहा है। बता दें कि सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म है जिसमें सलमान और माधुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उस वक्त की बड़ी हिट साबित हुई थी।बीते जमाने की अभिनेत्री रेखा एक बार फिर महफिल लूटने में कामयाब रहीं। रेखा ने इस दौरान गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी। साथ ही मैचिंग हैवी ज्वैलरी भी कैरी की। जो हमेशा की तरह उन पर खूब फब रहे थे।फिल्म मेकर महेश भट्ट भी सूरज बड़जात्या के बेटे को आशीर्वाद देने पहुंचे।हेमा मालिनी कुछ इस अंदाज में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन वर्क था।रिसेप्शन में अभिनेता अनिल कपूर इस अंदाज में देखे गए।