कृषि योजनाओं की जानकारी


पंजावर (ऊना)। कृषि विभाग ने लोअर पंजवार पंचायत में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में कृषि विकास अधिकारी डॉ. सौरव शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना तथा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।


 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना देश में सभी लघु एवं सीमांत कृषि भूजोत वाले किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष लघु और सीमांत किसान इस योजना के तहत लोक मित्र केंद्र पर इसमें रजिस्टर करवा सकते हैं। किसानों को 55 से 200 रुपये प्रतिमाह के बीच पेंशन निधि में अंशदान जमा करना होगा। 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
इस योजना में पंजीकरण कामन सर्विस सेंटर पर निशुल्क होगा। शिविर में किसानों से जहर मुक्त खेती के लिए भी किसानों को जागरूक किया गया। इसके अलावा खेतों में फसल को पशुओं के द्वारा किए जाने वाले नुकसान से बचाने के लिए जाल, कांटेदार तार तथा सौर तार बाड़ के लिए भी बताया गया। शिविर में किसानों को स्वस्थ नर्सरी उत्पादन के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर विषय बाद विशेषज्ञ डॉ. लेखराज संधु, कृषि विकास अधिकारी डॉ. सौरव शर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी पंजवार-शाम लाल, रमेश चंद तथा ग्राम पंचायत पंजवार के पंचायत प्रतिनिधि और 100 से ज्यादा किसान मौजूद थे।