पैसेंजर सर्विस कमेटी (पीएससी) के निरीक्षण में रेलवे स्टेशन पर खान-पान के स्टॉल व फड प्लाजा पर भारी गडबडी मिलीप्लाजा में दिए जाने वाले जनता मिल के डिब्बे पर स्टीकर लगा थानो बिल, नो पेमेंट का बोर्ड नहीं था, किचन में आरओ वाटर भी नहीं मिला।
इस पर कमेटी के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न ने प्लाजा पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आधा दर्जन स्टॉलों पर भी 5-5 हजार रुपए का जुर्माना ठोका। __ कमेटी के चेयरमैन रमेशचंद्र जुर्माना ठोका।
कमेटी के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न, रमेश शर्मा, जयंतीलाल गुरुवार सुबह तय समय से डेड घंटे देरी से करीब 10.30 बजे उज्जैन पहुंचेयहां उन्होंने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक पर बने एक्सप्रेस फूड प्लाजा का निरीक्षण कियासदस्यों ने जनता मिल मांगा तो कर्मचारियों ने एक डिब्बा दे दियाजिसमें रेट व अन्य जानकारी का स्टीकर लगा थाजिसे देखकर रल भडक गए। उन्होंने एडीआरएम केके सिन्हा व सीनियर डीसीएम सुनील मीणा को कहा कि यह हालत है यहां, तत्काल 10 हजार रुपए जमाने के आदेश दे दिए। इसके अलावा किचन में आरओ वाटर नहीं मिलने, नो बिल, नो पेमेंट का बोर्ड नहीं होने पर भी संचालक पर भडक गए । रत्न ने कहा कि दो दिन में आरओ वाटर नहीं उपलब्ध करवाया तो आईआरसीटीसी को तत्काल आपका ठेका निरस्त करने के लिए कहा जाएगा