खरीफ के उत्पादन में आयेगी गिरावट, फिर भी किसानों को 12 फीसदी तक मुनाफा होगा :कृषि रिपोर्

एजेंसी :खरीफ के उत्पादन में गिरवाट आने के बावजूद किसानों को इससे 10 से 12 फीसदी तक का मुनाफा होगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऊंचे दामों के कारण किसानों के लाभ में बढ़ोतरी होगी।



रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि असमान मानसून सीजन के कारण 22 अगस्त तक धान की बुवाई का रकबा 6.4 फीसदी तक कम हुआ है। हालांकि कपास के निर्यात और देश में सोयाबीन, मक्का और जूट की मांग अच्छी रहने से खरीफ की फसलों को सही दाम मिलेगा। खरीफ सत्र के रकबे में धान रकबे का 30 फीसदी तक होता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि खरीफ की पैदावार में 3-5 फीसदी तक की गिराट आयेगी जिससे इसकी कीमतें बढ़ेंगी जिसका किसानों को फायदा होगा।